उत्तराखंड त्रासदी में फंसे 4700 तीर्थयात्री पंजाब लौटे

उत्तराखंड त्रासदी में फंसे 4700 तीर्थयात्री पंजाब लौटे

चंडीगढ़ : वर्षा से प्रभावित उत्तराखंड में फंसे पंजाब के करीब 4700 तीर्थयात्री को बचाकर आज सुरक्षित राज्य लाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ और गोविंद घाट से तीर्थयात्रियों को आज पंजाब स्थित उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया।

पंजाब सरकार ने जारी राहत अभियान को सहायता प्रदान करने के लिए अपनी दो टीमें उत्तराखंड में लगायी हैं। 95 बसों से अभी तक 4700 तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड से पंजाब पहुंचाया गया है। इन लोगों को निजी टैक्सियों में उनके घर ले जाया जा रहा है।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह 60 पुलिसकर्मिर्यों और 40 चालकों की दो विशेष टीमें उत्तराखंड भेजें ताकि जोशीमठ से आगे फंसे लोगों को निकाला जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 08:55

comments powered by Disqus