उत्तराखंड त्रासदी: शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू

उत्तराखंड त्रासदी: शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू

उत्तराखंड त्रासदी: शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरूगोचर (उत्तराखंड) : उत्तराखंड के अधिकारी केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 50 टन लकड़ी और इतनी ही मात्रा में देसी घी का इंतजाम करने की कोशिश कर रही है। गढ़वाल प्रशासन के अधिकारियों ने वन निगम के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से इतनी मात्रा में जलावन लकड़ी और खुले बाजार से घी एकत्र करने को कहा है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यदि मौसम अनुमति देता है तो हम आज से केदारनाथ में अंतिम संस्कार शुरू करना चाहते हैं। सभी संबंधित अधिकारियों से इंतजाम करने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि मंदिर नगर या जहां भी शव बुरी तरह सड़ रहे हैं, वहां आज से अंतिम संस्कार शुरू होगा। बारिश और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित मंदिर नगर में कितने लोग मारे गए हैं, इसका सही आंकड़ा नहीं है।बीती रात और सुबह के समय राज्य के बहुत से हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन आज हेलीकॉप्टर अभियान शुरू होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 13:44

comments powered by Disqus