उत्तराखंड : बारिश ने रोका बचाव अभियान, अभी भी फंसे हैं 22 हजार लोग

उत्तराखंड : बारिश ने रोका बचाव अभियान, अभी भी फंसे हैं 22 हजार लोग

उत्तराखंड : बारिश ने रोका बचाव अभियान, अभी भी फंसे हैं 22 हजार लोग ज़ी मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और फाटा में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। चूंकि इन्हीं जगहों से बचाव अभियान के हेलीकॉप्टर उड़ान भरते थे, इसलिए बारिश की वजह से बचाव अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। उधर, देहरादून में भी हेलीकॉटर उड़ान नहीं भर रहे हैं।

मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दे दी थी। उत्तराखंड से अब तक 82 हजार लोग निकाले गए हैं लेकिन अब भी करीब 22 हजार लोग फंसे हुए हैं। सेना और बचाव व राहत दल को अब मौसम साफ होने का इंतजार है। रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी के अलावा फाटा में भी बादलों का बरसना जारी है। इन्हीं जगहों से हेलीकॉप्टर उड़ान भरते थे। बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है।

चमोली और उत्तरकाशी में भी बारिश शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। पूरे इलाके में धुंध छाई हुई है। इससे पहले उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश हुई थी। अब माना जा रहा है कि आने वाले 24 घंटे बचाव और राहत कार्य के लिए काफी अहम हैं।

First Published: Sunday, June 23, 2013, 09:43

comments powered by Disqus