उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 16 को

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 16 को

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव 16 दिसंबर को होगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा ने बताया कि प्रदेश भाजपा प्रभारी थावर चंद्र गहलौत की अध्यक्षता में कल शाम यहां हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया।

वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल का तीन वर्ष का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है। लखेड़ा ने बताया कि पार्टी के ज्यादातर सांगठानिक जिलों के अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया इस सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी और 14 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिये नामांकन होगा ।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि 15 दिसंबर को नाम वापस लिये जा सकेंगे। लखेड़ा ने कहा कि अमूमन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आम सहमति से ही होता है और नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा 15 दिसंबर को हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा नाम होने की स्थिति में चुनाव 16 दिसंबर को कराया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 14:49

comments powered by Disqus