उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

देहरादून : उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। परिषद के सूत्रों ने बताया कि 10वीं के बोर्ड इम्तहान कल मंगलवार से प्रारंभ होंगे।

बारहवीं और दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 314910 (तीन लाख 14 हजार 910) छात्र बैठ रहे हैं, जिनमें से 134796 छात्र बारहवीं के और 180114 छात्र दसवीं कक्षा के हैं। प्रदेश भर में 1257 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और बोर्ड मुख्यालय के अलावा सभी 13 जिलों में भी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 13:45

comments powered by Disqus