Last Updated: Friday, January 6, 2012, 17:56
नई दिल्ली : भाजपा ने उत्तराखंड की बाकी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की और राज्य में अपने सहयोगी उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) को दो सीटें देने की घोषणा की।
उत्तराखंड के 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए भाजपा ने पिछले सप्ताह 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी और दूसरी सूची में 20 और नामों की घोषणा की है। इससे पहले पार्टी की केंद्रीय समिति की एक बैठक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर पर हुई थी।
इस सूची में वर्तमान विधायक गोपाल सिंह रावत (गंगोत्री), आशा नौटियाल (केदारनाथ), विजय सिंह पंवार (प्रतापनगर), कुलदीप सिंह (विकासनगर) आदि के नाम शामिल हैं। भाजपा की उत्तराखंड इकाई के महासचिव धन सिंह रावत श्रीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 23:26