Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 22:53
देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली इलाके में बुधवार तड़के भारी बारिश के बाद भूस्खलन से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई। वहीं, पिछले एक पखवाड़े से लापता अल्मोड़ा के एसडीएम अजय अरोड़ा को ढूंढने के प्रयास में नाकामी ही हाथ लगी।
घनसाली के उपजिलाधिकारी जगदीश लाल ने बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के बाद क्षेत्र के कोट गांव में भूस्खलन होने से एक मकान ध्वस्त हो गया और उसमें रह रही एक वृद्धा और उसकी पोती की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के खांड गांव में बादल फटने से काफी जमीन बह गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:53