उत्तराखंड में फंसे 884 लोग राजस्थान लौटे

उत्तराखंड में फंसे 884 लोग राजस्थान लौटे

जयपुर : वर्षा प्रभावित उत्तराखंड में फंसे राजस्थान के 884 लोगों को आज वापस राज्य लाया गया। आपदा और राहत विभाग के प्रधान सचिव कुलदीप रांका ने बताया कि ये लोग रोडवेज की 26 बसों में राज्य लौटे। राजस्थान के लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सात और अधिकारियों को उत्तराखंड भेजा गया है। रांका ने कहा कि राज्य के 19 चिकित्सकों का एक दल भी उत्तराखंड में कैंप कर रहा है। राजस्थान के 37 बीमार तीर्थयात्रियों को देहरादून हवाई अड्डे पर चिकित्सकीय सहायता दी गई जबकि अन्य 322 का रिषिकेश और हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 09:00

comments powered by Disqus