Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 00:01
देहरादून : उत्तराखंड में चकराता के चिलहल गांव में बुधवार को एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गये। यह प्रदेश में इस मॉनसून के मौसम की सबसे भयावह दुर्घटना है।
आपदा प्रबंधन एवं राहत केंद्र (डीएमएमसी) ने यहां बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब कुल 52 लोगों को लेकर बस चकराता तहसील के हनोल से विकासनगर जा रही थी। रास्ते में यह अचानक फिसल कर खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सही वजह तो अभी पता नहीं चली है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वाहन का तेजी से चलना एक कारण हो सकता है क्योंकि रास्ता अच्छा नहीं है। सूत्रों ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरत फुरत तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया और खाई से शवों को निकाला गया।
बारिश से राहत कार्य में बाधा आई और कुछ घायल यात्रियों की भी मौत हो गयी क्योंकि उन्हें तत्काल इलाज की सुविधा नहीं दी जा सकी। अधिकतर मृतक स्थानीय लोग ही थे। घायलों को इलाके के चकराता सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चार यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें यहां दून अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट रविनाथ रमन ने बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि दुर्घटना का असर इतना भयावह है कि बस टुकड़े टुकड़े हो गयी है और कुछ शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। बहुगुणा ने मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 00:01