Last Updated: Friday, June 28, 2013, 22:45
देहरादून : आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाढ़ग्रस्त उत्तराखंड में महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं तथा अब तक किसी तरह की बीमारी फैलने की खबर नहीं मिली है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी ने कहा कि हमें किसी तरह की महामारी की कोई खबर नहीं मिली है।
रेड्डी ने आगे बताया कि सुरक्षा बचाव के रूप में स्थलों की सफाई के लिए विभिन्न जगहों पर, जहां भी इसकी आवश्यकता है, ब्लीचिंग पावडर एवं क्लोरीन की गोलियां भेज दी गई हैं। लगभग 50 चिकित्सक आपातकालीन सेवा में हैं, वे स्थानीय गांवों में जाएंगे तथा उनमें से कुछ वहां दो से तीन महीने रुक भी सकते हैं।
एनडीएमए के अनुसार, उत्तराखंड के 20,000 गांवों में से 2,395 गांव किसी न किसी तरह की आपदा के शिकार हुए हैं तथा 1,636 गांवों को आपस में जोड़ा जा चुका है, लेकिन 759 गांवों तक पहुंचना अभी बाकी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 22:45