उत्तराखंड में मौसम साफ, केदारनाथ में उतरा हेलिकॉप्टर

उत्तराखंड में मौसम साफ, केदारनाथ में उतरा हेलिकॉप्टर

देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ होने के साथ ही तीन दिन के बाद वायुसेना का हेलिकॉप्टर मंगलवार को मलबा हटाने और शवों के अंतिम संस्कार के लिए वहां तैनात टीमों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए उतरा।

एक अन्य घटनाक्रम में, केदार घाटी में शवों के अंतिम संस्कार के काम में लगे दल के कुछ बीमार सदस्यों को इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया। प्रशासन अभियान में सहायता के लिए घाटी में उनके स्थान पर अन्य टीम भेजने पर विचार कर रहा है।

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल वायुसेना के विशेष विमान से केदार घाटी में खाद्य आपूर्ति पहुंचाने में नाकामी के बाद हेलिकॉप्टरों ने आज मौसम साफ होने पर यह काम किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि क्षेत्र में फैले टनों मलबे को साफ करने और इसके नीचे दबे शवों के अंतिम संस्कार के वास्ते विभिन्न विभागों के प्रशिक्षित कर्मियों व चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए 15 दिन का जरूरी सामान पहुंचाया गया।

राहत सामग्री से लदे हेलिकॉप्टरों के उतरने के साथ ही सबसे ज्यादा प्रभावित चमोली, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग जिलों में प्रभावितों को राशन वितरण का काम शुरू हो गया, जो पिछले कुछ दिन में काफी प्रभावित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 16:21

comments powered by Disqus