उत्तराखंड: विधायकों से बातचीत कर रहे आजाद - Zee News हिंदी

उत्तराखंड: विधायकों से बातचीत कर रहे आजाद

देहरादून : केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर आए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उत्तराखंड में पार्टी के नवनिर्वाचित 32 विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। राज्य में गुटबाजी के चलते कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन में मुश्किल आ रही है।

 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आजाद और पार्टी के महासचिव चौधरी बीरेंद्र सिंह बीजापुर अतिथि गृह में विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद वे पार्टी आलाकमान को विधायक दल के नए नेता के बारे में एक रिपोर्ट पेश करेंगे।

 

सरकार बनाने में अहम भूमिका निर्दलीय विधायकों की होगी जिन्होंने कई शर्तें रख दी हैं। इसकी वजह से विधायक दल का नेता चुनने में दिक्कत पेश आ रही है। उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 32 विधायक हैं। यह संख्या सरकार बनाने के लिए अपेक्षित बहुमत से चार कम है। तीन निर्दलीय विधायक और यूकेडी (पी) के एक विधायक सरकार बनाने के लिए आवश्यक 36 विधायकों की संख्या पूरी करने में मदद कर रहे हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि पार्टी में व्याप्त गुटबाजी के चलते कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने में विलंब हो रहा है। (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 10, 2012, 12:52

comments powered by Disqus