उत्तराखण्ड त्रासदी: मथुरा के 14 लोग अब भी लापता

उत्तराखण्ड त्रासदी: मथुरा के 14 लोग अब भी लापता

उत्तराखण्ड त्रासदी: मथुरा के 14 लोग अब भी लापता मथुरा: गत माह चार धाम यात्रा एवं अन्य धार्मिक कार्यों से उत्तराखण्ड की यात्रा पर गए मथुरा जनपद के 14 लोग अब भी लापता हैं। जिला प्रशासन ने इनके बारे में सभी जानकारियां जुटाकर उत्तराखण्ड सरकार को भेज दी हैं। जिलाधिकारी विशाल चौहान ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन उत्तराखण्ड त्रासदी में लापता हुए मथुरा के बाशिंदों के बारे में जरूरी जानकारियां एकत्र कर उत्तराखण्ड सरकार को अवगत करा रहा है।

इसके लिए राजस्वकर्मियों की टीमों को सक्रिय कर लापता लोगों के संबंध में उनके नाम, आयु, निवास, यात्रा से संबंधित विवरण, परिजनों से हुई बातचीत का ब्यौरा तथा उस समय उनकी उपस्थिति के स्थल आदि से जुड़ी सभी बातें जानने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद से अब तक 14 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है जिनमें मुकेश अग्रवाल (39) उनकी पत्नी सोनम अग्रवाल (37) व पुत्र रजत अग्रवाल, सरोज गोयल व उनके बेटे-बहू सूर्यप्रकाश गोयल व सीमा गोयल तथा 16 वर्षीय नाती रितिक गोयल, शिव प्रसाद शर्मा व उनकी पत्नी कमला देवी, संजय अग्रवाल (45) व उनकी पत्नी सुधा अग्रवाल, केशवदेव, रूपचंद जाट तथा वैभव शर्मा उर्फ बंटी आदि हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 09:51

comments powered by Disqus