Last Updated: Friday, August 2, 2013, 19:24
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रान्तीय चेयरमैन, अध्यक्ष सहित प्रदेशीय समितियां व उनकी जिला शहर समितियां तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गयी है।
उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आज यहां बताया कि इसके पूर्व में फ्लैगशिप प्रोग्राम की प्रान्तीय कमेटियां भंग की गयी थीं, लेकिन उनकी जिला इकाइयां कार्ररत थीं, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। खत्री ने कहा है कि उप्र कांग्रेस कमेटी के विभाग, प्रकोष्ठ एवं फ्लैगशिप प्रोग्राम की कमेटियां एवं उनकी जिला शहर इकाइयों का शीघ्र ही पुनर्गठन किया जाएगा।
First Published: Friday, August 2, 2013, 19:24