उत्तर प्रदेश: प्रचंड गर्मी का कहर जारी

उत्तर प्रदेश: प्रचंड गर्मी का कहर जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है और हाल-फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों खासकर कुछ पूर्वी इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी तथा लू चल रही है और मौसम के ऐसे तेवर अभी बरकरार रहने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, लखनउ, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर तथा मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इस दौरान 44.9 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

इसके अलावा इलाहाबाद में 44.9 डिग्री, बांदा में 44.1 डिग्री, सुलतानपुर में 44 डिग्री, इटावा में 43.8 डिग्री, लखनउ में 42.9 डिग्री, गोरखपुर में 42.7 डिग्री तथा बरेली में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 15:29

comments powered by Disqus