Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 18:05

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और यह ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,‘उप्र सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह विफल हुई है। अब उत्तर प्रदेश 99 प्रतिशत नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत अपराध प्रदेश हो गया है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने की गलती का अहसास हो गया है।
उन्होंने कहा,‘यदि आप राज्य के किसी भी जिले में जाएं और आम लोगों से पूछें, तो वे कहेंगे कि हमने बड़ी गलती की है। हम गलत पार्टी को सत्ता में ले आए। बसपा सरकार कहीं अच्छी थी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 18:05