उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गंगा में मिले 15 शव

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गंगा में मिले 15 शव

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और बिजनौर सहित विभिन्न जिलों में बह रही गंगा नदी से कम से कम 15 शव निकाले गए हैं।

जिलाधिकारी सुरिन्दर कुमार सिंह ने यहां पर बताया कि जिला अधिकारियों ने इन शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड से बहकर आये इन शवों में से चार मुजफ्फरनगर, पांच बिजनौर और छह बुलंदशहर से बरामद किये गये ।

इस बीच, जिले में भारी बारिश होने की खबर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 14:45

comments powered by Disqus