उत्तर प्रदेश में नदियों का कहर जारी

उत्तर प्रदेश में नदियों का कहर जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छिटपुट वष्रा के बीच नदियों का कहर जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ तथा कटान से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, घाघरा, शारदा, राप्ती, बूढ़ी राप्ती, गंगा, रामगंगा तथा कुन्हरा नदिया उफान पर हैं और अनेक स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।

राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में खतरे के निशान से ऊपर बाढ़ स्तर के नजदीक बना हुआ है। साथ ही (भनगा) श्रावस्ती, बांसी (सिद्धार्थनगर), रिगौली (गोरखपुर) तथा बर्डघाट (गोरखपुर) में यह नदी लाल चिहन के करीब बह रही है। घाघरा एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) अयोध्या तथा तुर्तीपार (बलिया) में खतरे के निशान से उपर बह रही है। शारदा पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) में और बूढ़ी राप्ती ककरही (सिद्धार्थनगर) में लाल चिहन के पार हो चुकी है। कुन्हरा नदी उसकाबाजार (सिद्धार्थनगर) में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गई है।

गंगा नदी का जलस्तर फरुखाबाद में और रामगंगा का जलस्तर डाबरी (शाहजहांपुर) में खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। फरुखाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में गंगा तथा रामगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ने से शमशाबाद क्षेत्र के लगभग छह गांवों की करीब 1200 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसलें पानी में डूब गयी हैं। गंगापार क्षेत्र में अमृतपुर इलाके के सोता नाले के उफनाने से करीब छह गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

गंगा नदी में नरौरा बांध से एक लाख 87 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर और रामगंगा के जलस्तर में 85 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके अलावा, बाराबंकी तथा बहराइच में घाघरा, गोंडा में सरयू तथा घाघरा तथा लखीमपुर खीरी में शारदा नदी की बाढ़ से हजारों की आबादी प्रभावित होने की खबरें मिली हैं।

इधर, मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में मानसून सामान्य है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। इस अवधि में बिजनौर में चार सेंटीमीटर, इगलास तथा गरौठा में तीन-तीन, बबेरू, बलरामपुर, सिराथू, हापुड़, जसराना तथा मथुरा में दो-दो सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 23:31

comments powered by Disqus