उत्तर प्रदेश में बारिश से 28 मरे - Zee News हिंदी

उत्तर प्रदेश में बारिश से 28 मरे

एजेंसी: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की वजह से कम 28 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर भारत में अपने अंतिम चरण में मानसून ने उत्तर प्रदेश में अपना प्रचंड रूप दिखाया और बारिश की अलग-अलग घटनाओं में 28 लोगों की जान चली गयी एवं राज्य की कई नदियां फिर ऊफान पर हैं.

जौनपुर जिले में 18 तथा मिर्जापुर में 10 लोगों की मौत हो गयी. ज्यादातर मौतें भारी बारिश की वजह से मकान गिरने से हुई. मौसम विभाग के मुताबिक इन दोनों जिलों में क्रमश: 120 मिलीमीटर और 150 मिलीमीटर बारिश हुई.

वाराणसी में 300 मिलीटर, राबर्टगंज में 280 मिलीमीटर, चुनार में 230 मिलीमीटर, चोपान एवं चुर्क में 220-220 मिलीमीटर, चंदौली में 150 मिलीमीटर और हंदिया एवं घरौली 100-100 मिलीमीटर बारिश हुई.

इस भारी बारिश की वजह से एक बार फिर प्रमुख नदियां ऊफनने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक गंगा नदी में चटनाग, मिर्जापुर, वाराणसी एवं गाजीपुर में तथा गोमती में सुल्तानपुर एवं जौनपुर में जलस्तर बढ़ रहा है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 09:46

comments powered by Disqus