Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 12:35
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी तथा सम्बद्ध प्रकोष्ठों की इन्हीं इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि अखिलेश ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी तथा सम्बद्ध प्रकोष्ठों की राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि इन सपा की प्रदेश इकाई तथा सम्बद्ध प्रकोष्ठों के सूबाई अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 19:05