उत्‍तराखंड बाढ़: गौरीकुंड में मिली 3 साल की `बेसहारा` मासूम । Uttarakhand floods: 3-year-old abandoned baby found in Gaurikund

उत्‍तराखंड बाढ़: गौरीकुंड में मिली 3 साल की `बेसहारा` मासूम

उत्‍तराखंड बाढ़: गौरीकुंड में मिली 3 साल की `बेसहारा` मासूम ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

देहरादून : उत्‍तराखंड के गौरीकुंड में एक तीन साल की मासूम बच्‍ची बेसहारा पाई गई है। देहरादून जिला अस्‍पताल के डॉक्‍टर पिछले पांच दिनों से इस मासूम बच्‍ची का यहां इलाज कर रहे हैं। राज्‍य में भीषण आपदा की शिकार इस मासूम के दोनों पैरों में फ्रैक्‍चर है और उसे अपना नाम भी याद नहीं है।

कुछ तीर्थयात्रियों ने इस मासूम को पहले देखा और उसे ऋषिकेश के अस्‍पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद उसे चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन की मदद से देहरादून शिफ्ट किया गया। डॉक्‍टरों के अनुसार, उसकी सेहत में सुधार हो रहा है और इस समय उसकी हालत स्थिर है।

यदि आपको इस मासूम बच्‍ची के परिजनों के बारे में कोई सूचना मिलती है तो कृपया इस हेल्‍पलाइन नंबरों 0120-2511182 और 0120-2515232 पर कॉल करें। आप mynews@zeenetwork.com पर ईमेल के जरिये भी सूचना भेज सकते हैं।

First Published: Thursday, June 27, 2013, 23:55

comments powered by Disqus