Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 14:34
देहरादून : उत्तराखंड में लगभग सभी स्थानों पर गुरुवार को भी रुक-रुककर बारिश जारी रही जबकि कल उफनाई मंदाकिनी नदी में बह गये केदारनाथ में राहत डयूटी में तैनात उपजिलाधिकारी का अब तक कुछ पता नहीं चला है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार, राज्य के सभी स्थानों पर रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश जारी है। राजधानी देहरादून में भी रुक-रुककर लगातार बारिश जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 91.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार बारिश जारी रहने से राज्य की सभी प्रमुख नदियों, गंगा, यमुना, सरयू, काली, गोरी और गौला का जलस्तर बढ़ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा अभी बारिश जारी रहने की संभावना जताये जाने के मददेजनजर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 14:34