उत्‍तराखंड: लाभ उठाने की जुगत में भाजपा - Zee News हिंदी

उत्‍तराखंड: लाभ उठाने की जुगत में भाजपा


उज्जैन : उत्तराखंड में कांग्रेस में चल रहे असंतोष का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरा लाभ उठाने की कोशिश में है, यही कारण है कि पार्टी ने नई रणनीति बनाने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में विधायकों का शिविर लगाया है। भाजपा के विधायकों को गुपचुप तरीके से गुरुवार को उत्तराखंड से विशेष विमान से इंदौर और फिर वहां से बस से उज्जैन लाया गया। इन विधायकों ने शुक्रवार को नवरात्र की शुरुआत के मौके पर महाकाल की भस्मारती में हिस्सा लिया।

 

भस्म आरती के बाद विधायकों ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का सिर्फ एक विधायक ज्यादा है, इसलिए उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया गया है, लेकिन कांग्रेस में चल रहे असंतोष के चलते सरकार बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। विधायकों का दावा है कि निर्दलीय व कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक उनके संपर्क में है, लिहाजा उत्तराखण्ड की सरकार 29 मार्च को गिर जाएगी। उत्तराखंड के सभी विधायक मित्तल एवेन्यू होटल मे ठहरे हुए हैं। बीती रात इन विधायकों से भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रभात झा व अरविंद मेनन ने मुलाकात की थी।

 

झा ने विधायकों की उज्जैन यात्रा को महज यात्रा करार दिया है, लेकिन भाजपा आगामी रणनीति के तहत विधायकों को उज्जैन लेकर आई है, क्योंकि भाजपा के विधायक भी कांग्रेस के सम्पर्क में थे। एक तरफ भाजपा के लिए अपने विधायकों को एकजुट रखना चुनौती है तो दूसरी ओर वह कांग्रेस में सेंधमारी करना चाहती है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 13:27

comments powered by Disqus