उद्धव ठाकरे चुने गए शिवसेना के अध्‍यक्ष

उद्धव ठाकरे चुने गए शिवसेना के अध्‍यक्ष

उद्धव ठाकरे चुने गए शिवसेना के अध्‍यक्षज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष चुना गया। पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई।

ठाकरे के एक करीबी और पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में फिलहाल कामकाज संभाल रहे उद्धवजी पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं। इस बारे में फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

कार्यकारिणी की बैठक आज मध्य मुंबई में दादर स्थित पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में हुई।

उद्धव को शिवसेना अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी पार्टी के दिवंगत संस्थापक बालसाहेब ठाकरे शिवसेना ‘प्रमुख’ कहलाएंगे। पार्टी के एक नेता के अनुसार, उद्धवजी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी ‘प्रमुख’ बालासाहेब ही रहेंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उद्धव ने स्पष्ट रूप से कहा था कि शिव सेना ‘प्रमुख’ बाल ठाकरे की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा था कि बाल ठाकरे पार्टी प्रमुख बने रहेंगे।

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 10:03

comments powered by Disqus