Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 11:49

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बिहार के लोगों के प्रति एमएनएस नेता राज ठाकरे के नफरत भरे बयानों के बाद अब शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बिहारियों को निशाना बनाया है। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि बिहार के जो लोग मुंबई में रहना और काम करना चाहते हैं, उनके लिए परमिट व्यवस्था को लागू किया जाए।
उद्धव ने कहा कि यदि बिहार सरकार अपने उस फैसले पर जिसमे उन्होंने मुंबई पुलिस को किसी की भी गिरफ्तारी से पूर्व सूचना देने की बात कही है, तो महाराष्ट्र सरकार को भी वहां के लोगों को महाराष्ट्र में आने के लिए परमिट जारी करना चाहिए। उद्धव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के व्यक्ति ने यहां आकर जिस तरह का काम किया, उससे नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए पर वे उलटे उनकी तरफदारी कर रहे हैं। शिवसेना नेता ने यह भी चेताया कि नीतीश कुमार गुंडों का समर्थन नहीं करें, वरना 2014 में हम उनका समर्थन नहीं करेंगे। नीतीश यदि अपना रवैया नहीं बदलते तो उन्हें देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गौर हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते हफ्ते धमकी दी थी कि अगर सीतामढी जिले से वहां के पुलिस विभाग को सूचित किए बगैर अब्दुल कादिर को उठाने पर मुंबई पुलिसकर्मियों के खिलाफ बिहार की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाती है तो बिहार के लोगों को घुसपैठिया कहकर महाराष्ट्र से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में राज के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। वहीं, भतीजे राज ठाकरे की तर्ज पर बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुंबई पुलिस का समर्थन किया और बिहार से ‘देशद्रोही’ की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने पर नीतीश कुमार की निंदा की। ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में कहा था कि मुंबई पुलिस की कार्रवाई ने अब्दुल कादिर को बिहार को और संकट में डालने से रोका।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 11:49