Last Updated: Monday, January 21, 2013, 18:05
मुंबई : शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 23 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष चुने जाएंगे।
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। ठाकरे के एक करीबी और पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में फिलहाल कामकाज संभाल रहे उद्धवजी पार्टी अध्यक्ष चुने जाएंगे।
इस बारे में फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगा, जो 23 जनवरी को मध्य मुंबई में दादर स्थित पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में होनी है। उद्धव को शिवसेना अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी पार्टी के दिवंगत संस्थापक बालसाहेब ठाकरे शिवसेना ‘प्रमुख’ कहलाएंगे।
उन्होंने कहा कि उद्धवजी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी ‘प्रमुख’ बालासाहेब ही रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उद्धव ने स्पष्ट रूप से कहा था कि शिव सेना ‘प्रमुख’ बाल ठाकरे की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा था, ‘‘बाल ठाकरे पार्टी प्रमुख बने रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 18:05