उप्र. में कैदी ने लगाई फांसी : 2 जेलकर्मी निलंबित

उप्र. में कैदी ने लगाई फांसी : 2 जेलकर्मी निलंबित

सीतापुर : उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में शनिवार को एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दो जेलकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

जेल सूत्रों ने यहां बताया कि तिहरे हत्याकांड मामले में सीतापुर जेल में निरुद्ध कुलदीप (21) का शव बैरक संख्या 42 में तड़के साढ़े चार बजे गमछे से बने फंदे से लटकता पाया गया।

उन्होंने बताया कि कुलदीप को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (कारागार) सरोज कुलश्रेष्ठ ने इस मामले में लापरवाही के आरोप में बंदीरक्षक सोहन लाल गुप्ता तथा मुख्य क्वार्टर गार्ड महादेव को निलम्बित कर दिया है।

मृत कैदी के परिजन का आरोप है कि कुलदीप जिस हत्या के आरोप में जेल में बंद था उसी कांड में जीवन लाल, सोने लाल, कमलेश तथा ओम प्रकाश नामक व्यक्ति भी उसी जेल में निरुद्ध हैं और उन्हीं लोगों ने कुलदीप की हत्या की है।

हालांकि जेल प्रशासन यह कहते हुए इससे इनकार कर रहा है कि जिन चार कैदियों पर आरोप लगाया जा रहा है वे दूसरी बैरक में बंद थे।

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 21:26

comments powered by Disqus