उप्र में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के जश्न की तैयारी

उप्र में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के जश्न की तैयारी

लखनऊ : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की सम्भावनाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई भी जश्न की तैयारियों में जुट गई है। राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय को काफी सजाया संवारा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि मोदी की ताजपोशी के साथ ही यहां शाम को जश्न का सिलसिला शुरू होगा।

उप्र में विधानसभा मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय को सुबह से ही सजाने-संवारने का काम शुरू है। पूरे कार्यालय को झंडों एवं खूबसूरत बैनरों से पाटा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आला कमान की ओर से मिले दिशा निर्देशों के बाद कार्यालय को सजाने का काम शुरू किया गया है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाना लगभग तय है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, `केंद्र की सत्ता का रास्ता उप्र से होकर जाता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यहां जो जश्न मने उसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए। इसी के मद्देनजर उप्र भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा है।` वाजपेयी ने कहा, `भाजपा कार्यालय को इस तरह सजाया जाएगा, जैसा अभी तक के इतिहास में नहीं हुआ होगा। मोदी की ताजपोशी के बाद यहां शाम को मोटरसाइकिल जूलूस भी निकलेगा, जो हुनमान मंदिर तक जाएगा। वहां जाकर लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए कामना की जाएगी।`

उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य मुख्यालय के अलावा सूबे के सभी जिला कार्यालयों को सजाया जा रहा है और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा प्रभावित जिलों के कार्यालयों को इस कार्यक्रम से अलग रखा गया है। वहां किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शुक्रवार शाम आयोजित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की सम्भावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:47

comments powered by Disqus