Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 12:14
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 11 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने आज तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा चौबिया थाना क्षेत्र में इटावा-बरेली मार्ग पर उस समय हुआ, जब शौच के बाद सामूहिक रूप से घर लौट रहीं महिलाओं व सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को ट्रक ने कुचल दिया।
चौबिया थाना प्रभारी संत प्रकाश ने बताया कि ट्रक का एक्सेल टूट जाने के कारण तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा रही महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। प्रकाश ने कहा कि 11 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों ने आज तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ा। दो अन्य घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है। दरअसल बेकाबू ट्रक बाद में जाकर एक मकान से टकरा गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने हंगामा करते पुलिस से झ्झड़प की और ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 12:14