Last Updated: Friday, July 27, 2012, 15:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को एक सरकारी सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। कक्षा में मौजूद बच्चों की संख्या करीब 22 बताई जा रही है।
हादसा चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव स्थित मंशा देवी जूनियर हाई स्कूल का है, जहां शुक्रवार दोपहर पांचवीं कक्षा के कमरे की छत ढहने से वहां पढ़ाई कर रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए।
चांदपुर थाना प्रभारी एस. पी. राय ने बताया कि अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबिक सात अन्य बच्चों की हालत गम्भीर है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
राय ने बताया कि मलबा हटाकर राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। कुछ और छात्र मलबे में दबे हो सकते हैं, इसकी आशंका हालांकि कम है।
राय ने कहा कि जिस कमरे में बच्चे पढ़ रहे थे, उसके ऊपर चार-पांच दिन पहले एक कमरे का निर्माण हुआ था। उसी नए कमरे की छत गिरने से नीचे के कमरे की छत भी ढह गई, जिसमें बच्चे पढ़ रहे थे।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण छत गिरी। उधर, घटना के बाद से स्कूल का प्रबंधक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 15:54