उप्र में 18 टेनरियों को बंद करने का आदेश - Zee News हिंदी

उप्र में 18 टेनरियों को बंद करने का आदेश



कानपुर : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई नोटिस के बावजूद प्रदूषित पानी बहा कर गंगा नदी को प्रदूषित करने वाली, शहर की 18 टेनरियों (चमड़ा इकाइयों) को बंद करने का आदेश और छह अन्य टेनरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

अधिकारियों का कहना है कि इन 18 टेनरियों को बंद करने का आदेश प्रदेश शासन से प्राप्त होने के बाद अब जिलाधिकारी से कहा गया है कि वह इनकी बंदी के लिए गठित समिति को कार्रवाई करने को कहें और पर्याप्त प्रशासनिक और पुलिस बल उपलब्ध कराएं ताकि इनको बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि 18 टेनरियों को एक साथ बंद कर इनकी बिजली पानी काटने में थोड़ा समय लगेगा और ज्यादा प्रशासनिक अमले की भी आवश्यकता होगी।

 

बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने रविवार को बताया कि 24 टेनरियों के बारे में रिपोर्ट राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी गयी थी जिसमें से 18 टेनरियों को बंद करने का आदेश बोर्ड ने दे दिया है। छह टेनरियों को कारण बताओ  नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर इनके खिलाफ भी बंदी की कार्रवाई की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि जिन 18 टेनरियों को बंद करने का आदेश आया है उनमें शहर की फिरोज टेनर्स, डॉन टैनिंग, इंटरनेशनल टेनर्स, इकबाल टेनर्स, इंटरनेशनल टेनर्स, अराफात टेनर्स, ब्लू स्टार टेनर्स, साबरा टेनर्स, ए स्टार टेनरीज, एलाइड टेनर्स, टेनर्स प्वाइंट, एजाज टेनर्स, जाज इंपेक्स टेनर्स, हफीज संस, यूनियन क्राउन टेनरी, फरजाना टेनरी, इशरत टेनरी तथा हिमालया टेनर्स शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 16:12

comments powered by Disqus