Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 05:26
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने लगातार दूसरे दिन पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए 120 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए।
गृह विभाग की तरफ से मंगलवार आधी रात बाद (एक बजे) एक प्रेस नोट जारी कर राज्य सरकार के इस कदम की जानकारी दी गई। जिन 120 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उसमें लखनऊ में तैनात पांच अपर पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने एक दिन पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 112 अधिकारियों का स्थानांतरण किया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 10:56