उप्र.: 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

उप्र.: 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की एक अदालत ने करीब 31 साल पहले हुई कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मिर्जापुर जिले के सेमरा गांव निवासी देवेन्द्र सिंह को भदोही जिले की पुलिस ने गोपीगंज क्षेत्र में चार अप्रैल 1982 को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया था। मृतक के भाई राजेन्द्र की शिकायत पर मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गयी थी।

उन्होंने बताया कि जांच में मुठभेड़ फर्जी पायी गयी और इस मामले में 20 पुलिसकर्मियों पर हत्या तथा आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया गया था। जमानती वारंट जारी होने पर उनमें से एक पुलिसकर्मी तो अदालत में हाजिर हो गया था लेकिन बाकी उपस्थित नहीं हुए।

बार-बार बुलाये जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम स्वरूप सरोज ने कल बाकी 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 20:57

comments powered by Disqus