Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 09:11
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 नए चेहरों को जगह दी तो सात रिपीट सात लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बाहर किए गए लोगों मे नेशनल कांफ्रेस से छह रिपीट छह और सहयोगी कांग्रेस के कोटे से एक मंत्री शामिल है।
राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल एन एन वोहरा ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले उमर ने बाहर किए गए नेशनल कांफ्रेस के सारे मंत्रियों का इस्तीफा लिया। गृह और पर्यटन राज्य मंत्री नसीर असलम वानी और उमर के राजनीतिक सलाहकार दविंदर सिंह राणा सहित उनके करीब सहयोगियों के इस्तीफे को 2014 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें पार्टी कार्यों में लगाए जाने के लिए उठाए कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
पांच जनवरी 2009 में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उमर का यह पहला फेरबदल है। नेशनल कांफ्रेंस कोटे से सज्जाद अहमद किचलू (किश्तवाड़|, फिरोज अहमद :जनास्कर: और नाजिर अहमद खान :गुरेज: जैसे लोगों को मंत्रिमंडल में में जगह दी गई है। केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सैफुद्दीन सोज की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गहन चर्चा के बाद कांग्रेस ने तकनीकी शिक्षा, युवा और खेल मंत्री आरएस छिब को हटाकर एक बदलाव किया।
2006 के सेक्स स्कैंडल में फंसे कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने सीबीआई अदालत से सभी आरोपों से बरी होने के बाद मंत्रीमंडल में वापसी की। मामले में अभियोजन पक्ष के सारे गवाह मुकर गए थे। दो और कांग्रेस विधायक रसूल वानी :बनीहाल: और अब्दुल मजीद वानी :दोडा: को भी शपथ दिलाई गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 09:11