उमर मुश्किल में, इस्तीफा देने से इंकार - Zee News हिंदी

उमर मुश्किल में, इस्तीफा देने से इंकार

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आक्रामक लहजे में कहा कि वह अपने विरोधियों और दुश्मनों के सामने नहीं झुकेंगे और अपना काम करते रहेंगे. उमर ने अपनी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की मौत से उठे विवाद के जारी रहने के बीच विपक्षी पीडीपी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया.

उमर ने कहा, ‘मुझे जो करना है, वह मैं तब तक करता रहूंगा जब तक कि मेरे पास अवसर हैं.’ नेकां के दो कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि पार्टी के एक अन्य सदस्य हाजी सैयद यूसुफ ने विधान परिषद की सदस्यता दिलाने के लिए उनसे एक करोड़ लिए थे. उन्होंने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके बाद यूसुफ की मौत हो गयी थी. उमर ने कहा, ‘मैंने सही काम किया. मुख्यमंत्री होने के अलावा मैं एक पार्टी का पूर्व अध्यक्ष भी हूं. मेरे ऊपर पार्टी के अंदर या कहीं अन्य इस संबंध में जानकारी मिलने पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने की जिम्मेदारी है.’

उमर ने कहा कि उन्होंने आरोपों का संज्ञान लेते हुए पारदर्शक तरीके से काम किया और मामला पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि वह उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से जल्द जांच कराना चाहते हैं और सरकार मुख्य न्यायाधीश से पत्राचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेकां कभी ऐसी पार्टी नहीं रही है जिसने सीटें या मंत्रालय बेचे हों.

उमर ने कहा कि इस समय हमारा जोर सचाई सामने लाने का है और यूसुफ की मौत के मामले में जो कथाएं गढ़ दी गयी हैं, उस पर रोक लगाने की जरूरत है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेतृत्व के संपर्क में हैं, उन्होंने ना में जवाब दिया. लेकिन उन्होंने कहा, ‘ मेरा संपर्क कांग्रेस के मंत्रियों से है, मेरे गठबंधन सहयोगियों से है.’(एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 22:51

comments powered by Disqus