Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 03:25
देवसर: केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावना से इंकार किया ।
आजाद ने कहा कि स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नेशनल कांफ्रेस कार्यकाल की बची अवधि में भी प्रदेश में गठबंधन सरकार की अगुवाई करेगा ।
श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर कुलगाम जिले के देवसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, ‘हम हर दूसरे साल या हर तीसरे साल बदलाव नहीं चाहते ।’ उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 08:55