उर्दू साहित्यकार वहाब अशरफी का निधन

उर्दू साहित्यकार वहाब अशरफी का निधन

पटना : उर्दू के प्रख्यात साहित्यकार वहाब अशरफी का आज सुबह पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

पिछले कुछ महीनों से बीमार 76 वर्षीय अशरीफी के परिवार में पत्नी और चार पुत्र हैं। रांची विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के अध्यक्ष रहे अशरफी बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बिहार इंटरमीडियट शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे थे।

तीन दर्जन से अधिक पुस्तकों के रचियता अशरफी को उनके साहित्यिक योगदान के लिए बिहार साहित्य अकादमी सम्मान, गालिब सम्मान और भाषा भारती सम्मान से सम्मानित किया गया था।

अशरफी की नमाज-ए-जनाजा कल उनके पैतृक गांव बिहार के जहानाबाद जिला के काको गांव में अदा की जाएगी और वहीं उन्हें दफनाया जाएगा।

राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और सांसद रामकृपाल यादव, बिहार विधान परिषद में पूर्व उपनेता डा0 असलम आजाद, पूर्व मंत्री अब्दुल मालिक और लुत्फुर रहमान सहित कई अन्य उर्दू साहित्यकारों ने अशरफी के निधन पर अपनी गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:28

comments powered by Disqus