Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 22:31
गुवाहाटी : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के वार्ता विरोधी गुट ने असम के तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में आज एक बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी सहित 13 लोग घायल हो गए हैं।
गांधी चौक के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने फुटपाथ पर बम छिपा कर रखा गया था, जिसमें शाम 6:45 बजे विस्फोट हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी के अलावा राहगीर शामिल हैं। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तिनसुकिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 22:31