Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 22:18
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देखरेख में राज्य की नई औद्योगिक नीति बनकर तैयार हो गई है।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने विकास के एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयत्नशील हैं और उनकी देखरेख में राज्य की नई औद्योगिक नीति बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अवस्थापना तथा औद्योगिक निवेश नीति 2012 का मसविदा तैयार करने में औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के सुझावों को भी शामिल किया है। उद्यमियों को अब पहले ही बता दिया जाएगा कि प्रदेश के किस प्रदूषण जोन में उद्योग नहीं लगाये जा सकते।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के लिये ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ को प्रभावी बनाया जाए। इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी और उद्यम लगाने में अवरोध भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार नये माहौल में अब पुराने श्रम कानूनों में भी बदलाव करने जा रही है। ऐसा करना जरूरी भी है क्योंकि कई कानून वर्ष 1947-48 के हैं और वे आज के हालात में फायदेमंद कम, नुकसानदेह ज्यादा हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 22:18