एआईएडीएमके का 40वां स्थापना दिवस - Zee News हिंदी

एआईएडीएमके का 40वां स्थापना दिवस



चेन्नई : ऑल इंडिया द्रविण मुन्नेत्र कणगम (अन्नाद्रमुक) ने सोमवार को पूरे  प्रदेश (तमिलनाडु) में अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया।

 

इस मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता ने चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पार्टी का झंडा भी फहराया।

 

जयललिता ने इस मौके पर पार्टी के प्रमुख समाचार पत्र ‘नामधु एमजीआर’ के विशेष संस्करण का विमोचन भी किया। दिवंगत रामचंद्रन ने द्रमुक से पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किये जाने के बाद 1972 में 17 अक्टूबर को ही अन्नाद्रमुक की स्थापना की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 17:34

comments powered by Disqus