एएफएसपीए पर थल सेनाध्यक्ष से मिले उमर - Zee News हिंदी

एएफएसपीए पर थल सेनाध्यक्ष से मिले उमर

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपने ‘रचनात्मक’ दौरे के तहत जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून और सुरक्षा से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने दिल्ली दौरे के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। इस सिलसिले के आखिर में उन्होंने मंगलवार को थलसेनाध्यक्ष से मुलाकात की। 41 वर्षीय मुख्यमंत्री सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) को राज्य के उन कुछ हिस्सों से आंशिक रूप से हटाने की मांग कर रहे हैं जहां काफी कम हिंसा देखी गई है।

 

इस बैठक के बारे में दोनों ही ओर से कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। उमर ने सिर्फ ट्विटर पर लिखा, ‘अब जम्मू के लिए रवानगी। आखिरी मुलाकात चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल वी के सिंह के साथ नाश्ते पर हुई। इसी के साथ दिल्ली दौरा खत्म हुआ।’ रविवार को यहां थलसेनाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के बीच भी करीब एक घंटे तक चर्चा हुई थी।

 

उमर दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, संप्रग अध्यक्ष सोनिया और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। उमर ने सोमवार को गृह मंत्री पी चिदंबरम से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी यात्रा का मकसद एक कारगर समाधान ढूंढना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 12:45

comments powered by Disqus