Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 05:05
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के कुछ इलाकों से सशस्त्र विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने पर फैसला अगले माह सुरक्षा उपायों पर चर्चा के बाद लिया जाएगा।
अब्दुल्ला ने कुछ टीवी चैनलों की इस खबर का खंडन किया कि एएफएसपीए को हटाने की योजना स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि ऐसा कभी नहीं कहा गया कि प्रस्ताव बदल सकता है। हमेशा से कहा जाता रहा है कि जम्मू में दफ्तरों के खुलने के बाद इस मुद्दे पर औपचारिक चर्चा की जानी है।
जम्मू में दफ्तर सात नवम्बर को खुलने वाले थे लेकिन उस दौरान ईद-उल-जुहा त्योहार पड़ने के कारण इसमें तीन से चार दिन का विलम्ब हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 10:35