Last Updated: Monday, November 21, 2011, 12:46
अनंतनाग : सेना की चिंताओं के समाधान के लिए व्यापक संभावनाएं होने की बात करने के साथ ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि राज्य से एएफएसपीए हटवाने के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे।
एक ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सही रास्ते पर हूं तथा सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को धीरे धीरे हटवाने के मेरे प्रयास जारी रहेंगे।’ जनता से इसकी मंजूरी मांगते हुए उमर ने कहा, ‘यदि आप एएफएसपीए को हटवाना चाहते हैं तो अपने हाथ खड़े करें।’ उनके समर्थन में लोगों ने अपने हाथ खड़े किए।
उमर ने कहा कि इस मामले में केन्द्र का विचार है कि सभी पक्षों, विशेष रूप से सेना के पक्ष को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा से सभी को साथ लेकर चलना चाहते थे। डीजीपी, अतिरिक्त डीजीपी तथा गृह सचिव समेत एक दल को केन्द्रीय गृह मंत्रालय, सेना मुख्यालय तथा रक्षा मंत्रालय से चर्चा के लिए दिल्ली भेजे जाने का फैसला किया गया है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:17