Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:01
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य के उन इलाकों से एएफएसपीए हटाने का मामला पूरी तरह से न्यायपूर्ण है, जहां सेना अपनी गतिविधि संचालित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।
अब्दुल्ला ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है हमारी मांग तर्क पर आधारित है और यह भावनात्मक नहीं है। मैंने इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने का इरादा किया है। राज्य में गठबंधन सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर आयोजित एक समरोह के दौरान पत्रकारों ने उमर से इस बारे में सवाल पूछा था। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने पांच जनवरी, 2009 को शपथ लिया था। सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड में शासन, विकास और नीतियों का उल्लेख किया गया है।
मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि मेरा मामना है कि आफ्सपा हटाने का मामला न्यायपूर्ण है। उन इलाकों से यह कानून हटाया जाना चाहिए जहां सेना ने अपनी गतिविधियां बंद कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने रुख पर कायम हूं कि आफ्सपा हटाया जाना चाहिए। यह मुद्दा आने वाले कुछ वषरें का नहीं है। मैं आने वाले हफ्तों और महीनों में इस मुद्दे को उठाउंगा। उमर ने कहा कि राज्य और सुरक्षा संस्थाओं के स्तर पर इसको लेकर चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार के स्तर पर भी इस पर बातचीत चल रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 18:31