एएमआरआई के एक निदेशक को बेल - Zee News हिंदी

एएमआरआई के एक निदेशक को बेल

 

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्थानीय एएमआरआई अस्पताल में आग लगने के मामले में इसके एक निदेशक को आज जमानत दे दी। गौरतलब है कि एएमआरआई अस्पताल के बेसमेंट में बीते साल के दिसंबर महीने में लगी आग की वजह से 90 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

 

न्यायमूर्ति असीम कुमार रॉय और अशीम कुमार रे की सदस्यता वाली खंडपीठ ने एमएमआरआई के निदेशक एस.के.तोडी को जमानत दी । तोडी बीते नौ दिसंबर से ही जेल में बंद थे। गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कुल 13 लोगों में से 12 को अब तक जमानत दी गई है। इन अभियुक्तों में नौ निदेशक और चार कर्मचारी हैं। अस्पताल के तीन अन्य निदेशक फरार हैं । सिर्फ एक कर्मचारी साजिद हुसैन अब हिरासत में हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 18:01

comments powered by Disqus