Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 17:47
.jpg)
बेंगलूरु : पार्टी से अपने एक वफादार नेता को निकाले जाने से गुस्साए कर्नाटक में भाजपा के असंतुष्ट कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार या तो ‘एकतरफा’ फैसले लेना बंद करें या फिर ‘परिणाम’ भुगतने को तैयार रहें।
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं उम्मीद करता हं कि शेट्टार :अपने पूर्ववर्ती: डीवी सदानंद गौड़ा के रास्ते पर नहीं जाएंगे। ऐसा लगता है कि वहां यह सोचा जा रहा है कि यदि मैं भाजपा से बाहर जाता हूं तो वे जनता दल (एस) के समर्थन से सरकार चलाते रहेंगे। मैं ऐसा उनके सपनों में भी नहीं होने दूंगा।
येदियुरप्पा की टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री धनंजय कुमार को छह साल के लिए भाजपा से निकाले जाने के एक दिन बाद आई है। उन्हें शेट्टार और राज्य नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम बोलने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने निगम प्रशासन मंत्री बालचंद्र जार्कीहोली को दो अतिरिक्त विभाग दिए जाने के शेट्टार के फैसले की तीखी निन्दा की और दावा किया कि यह सब जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के इशारे पर किया गया। कर्नाटक में बुरी तरह विभाजित इन दोनों घटनाक्रमों से मतभेद और गहरा सकते हैं।
येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि शेट्टार उनसे तथा अन्य नेताओं से परामर्श किए बिना ‘एकतरफा’ फैसले कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि यह जारी रहता है तो परिणामों के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 17:47