एक्ट्रेस ने लगाया मां के दोस्त पर यौन शोषण का आरोप

एक्ट्रेस ने लगाया मां के दोस्त पर यौन शोषण का आरोप

एक्ट्रेस ने लगाया मां के दोस्त पर यौन शोषण का आरोप हैदराबाद : करीब तीन महीनों तक लापता रही तेलगु फिल्मों की अदाकारा मंगलवार को नाटकीय अंदाज में पुलिस के सामने उपस्थित हुयी और आरोप लगाया कि उसकी मां के एक दोस्त ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

बंजारा हिल्स के एसीपी ई शंकर रेड्डी ने कहा, ‘कुछ टेलीविजन कार्यक्रम और एक फिल्म में काम कर चुकी अदाकारा के बारे में यह भी पता चला कि वह नाबालिग है।’

संयोगवश अदाकारा के लापता होने की रिपोर्ट जिस एन प्रसाद राव ने दर्ज करायी थी, उसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पिछले शनिवार को दावा किया गया था कि वह 27 मई से लापता है। उसकी उम्र करीब 17 साल है।

एसीपी ने कहा, ‘अदाकारा आज पुलिस के सामने उपस्थित हुयी और बयान दिया कि वह खुद ही कृष्णानगर में अपने घर से गयी थी क्योंकि प्रसाद राव उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। उसने प्रसाद राव को घर पर रखने के लिए मां पर भी आरोप लगाया।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:23

comments powered by Disqus