Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 13:37
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से भगवान विष्णु की 13वीं सदी की एक मूर्ति बरामद की है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। वह मूर्ति को कथित रूप से बेचने की योजना बना रहा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) जॉय तिर्की ने बताया कि जयपुर के रहने वाले इसरार उल हक (42) को खुफिया सूचना के आधार पर 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि यह भगवान विष्णु की चुतर्भुज मूर्ति है जिसमें वह कमल पर खड़े हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 19:07