Last Updated: Monday, April 30, 2012, 05:28
बेतिया : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाना अंतर्गत सरकिया टोला स्थित एक घर में बीती रात पुलिस ने छापामारी कर एक क्विंटल प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ एक पिता और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।
बलथर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में चरस की इस खेप के साथ सरकिया टोला निवासी सुबेदार गद्दी और उसके दो पुत्रों मुश्ताक और मुमताज को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होने बताया कि ये लोग पडोसी देश नेपाल से चरस की इस खेप को तस्करी कर अपने घर में छिपाकर रखे हुये थे जिसे भारत के अन्य भागों में इसकी आपूर्ति करने की योजना थी। तिवारी ने बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढे दस करोड रुपये बतायी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 10:58