Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 09:42
छपरा : बिहार के सारण जिले के नगर थाना अन्तर्गत कारिचक इमली मुहल्ला में आज देर शाम पारिवारिक कलह से तंग आकर एक ही परिवार के छह सदस्यों ने जहर खा लिया जिसमें से एक महिला की मौत हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया कि मृत महिला का नाम अनिता कुमारी :36: है जबकि जहर सेवन करने वाले परिवार के अन्य पांच सदस्य जिन्हें इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है अब खतरे से बाहर हैं।
अस्पताल में भर्ती कराये गये परिवार के अन्य सदस्यों में मृतक महिला के पति सतिश कुमार (45) पुत्र विकास (22) किशन (10) एवं दो पुत्री प्रिया कुमारी (20) और अमली (12) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने जहर का सेवन भोजन में मिलाकर या सीधे तौर पर किया था इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:42